चीन- में वन चाइल्‍ड पॉलिसी समाप्त

बीजिंग- पड़ोसी देश चीन के आर्थिक हालत ठीक नही चल रहे है व इसी के चलते यहां पर अरसे से चली आ रही 'वन चाइल्‍ड पॉलिसी' को समाप्त कर दिया गया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा की चीन की माली अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए व चीन की सूरत को बदलने के तहत यह एक महत्वपूर्ण फैसला है. बता दे की इस पॉलिसी की समाप्ति के बाद अब चीन में शादीशुदा कपल दो बच्चे भी पैदा कर सकते है. चीन में 'वन चाइल्‍ड पॉलिसी' को वर्ष 1979 में लाया गया था जिसका उद्देश्य था की चीन में बढ़ती हुई जन्मदर को कंट्रोल में किया जा सके जो की उस समय तेजी से बढ़ रही थी. तथा फिर बाद में वहां पर इस पॉलिसी से चीन की चिंताए भी तेजी से बढ़ने लगी व अब ऐसा कहा जाता है की चीन में बूढो की जनसंख्या अधिक है. 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE