पति- को खुश रखने से बढ़ती है सेक्स इच्छा

जब आपके पति खुश रहते है तो आप भी खुश रहते है। और इस खुशी के समय यदि आपने अपने पति की थोड़ी सी तरफ कर दी तो सोने पर सुहागा हो जाता है। लेकिन ध्यान रहे तारीफ ऐसी ही कीजियेगा जिससे आपके पति का मूड फ्रेश हो न की मूड ऑफ हो जाये। अपने पति के मूड को फ्रेश करने के लिए उन्हें कहे की आप जो सेक्स करते समय जितने एक्सपेरिमेंट करते हैं वह आपको बहोत पसंद आते है। अपनी पति की सेक्स इच्छा को बढ़ाने के लिए उन्हें इस बात का अहसास कराइये की वह दुनिया के सबसे बेस्ट रोमांटिक इंसान हैं। जब किसी लड़के की तारीफ उसकी पत्नी या अन्य कोई करता है तो वह खुश हो जाता है। व्यक्ति तब प्रसन्न हो जाता है जब उसकी पत्नी कहती है की मेरा काम आपके बिना अधूरा है। उन्हें यह अहसास दिलाये की आप उनके बिना जी नहीं सकते। आप अपने पति को यह बार बार अहसास दिलाये की आप उनसे कितना प्रेम करती है। ऐसा न करने पर आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा। इसलिए हर समय अलग अलग तरीके से अपने पति को आपके प्यार का इजहार करते रहना चाहिए। इन सब बातो के मध्य इस बात का भी ध्यान रखे की अपने पति के जॉब की भी तारीफ करते रहना चाहिए। जिससे आपके पति को इस लगेगा की वह जो भी करते है आप उनके परित्याग को समझती है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE