धूम्रपान-जानलेवा हो सकता है

धूम्रपान शरीर के लिए जानेलेवा हो सकता है। इसका सीधा असर हमारे शरीर के फेफड़ो पर पड़ता है। जिसकी वजह से वो जल्दी खराब हो जाते है और काम करना बंद कर देते  है । रोजाना धूम्रपान करने वाले  लोगो मे देखा गया है की वह जल्दी ही बूढ़े हो जाते है। धूम्रपान करने वालो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे उन्हे कई तरह की बीमारिया घेर लेती है। धूम्रपान का असर उनके होने वाले बच्चो पर भी पड़ता है ओर बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर पैदा होते है। यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के शोधकर्ता राबर्ट ए. फिलिबर्ट ने शोध मे कहा है की धूम्रपान के बारे मे जानकारी ओर इससे होने वाले नुकसान आपका भविष्य सुरक्षित कर सकता है।  लोगो के बीच मे एक भ्रम बना हुआ है की धूम्रपान एक फेशन है  जो की बिलकुल गलत है। आज कल छोटे बच्चो से लेकर बड़ो तक धूम्रपान की आदते बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से कैंसर,अस्थमा,टीबी,नपुंसकता आदि कई प्रकार की घातक बीमारिया बढ़ती जा रही है। अत: हमे लोगो के बीच मे जागरूकता फैलाना चाहिए तथा नशे से होने वाले नुकसान से लोगो को अवगत कराना चाहिए। हमे संकल्प लेना चाहिये की न तो धूम्रपान करेगे ओर न किसी को करने देगे।  धूम्रपान से होने वाले नुकसान से देश तथा समाज को बचना चाहिये। धूम्रपान से शारीरिक क्षमता कम हो जाती है। तथा साथ ही धूम्रपान से कोशिकाये नष्ट हो जाती है। जिसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE