हनीमून -से पहले ही प्रेमी संग फुर्र हुई दुल्हन

मेरठ-शादी के बाद खुशी-खुशी जिंदगी बसाने का हसीन सपना पाले युवक का उस समय सपना चकनाचूर हो गया है, जब हनीमून से पहले ही दूल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। पति होटल में चेक इन की औपचारिकता पूरी ही कर रहा था कि मौका देखकर पत्नी नौ-दो ग्यारह हो गई। मेरठ से नैनीताल में पति के संग हनीमून मनाने गई युवती अचानक होटल से गायब हो गई तो वहां पर सनसनी फैल गई। 8 महीने बाद युवती अपने प्रेमी के साथ मेरठ में मिली। इसी बीच उसने अपने पति के खिलाफ नैनीताल में ले जाकर मारने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने पड़ताल कर लड़की को प्रेमी संग कैंट स्टेशन से पकड़ा। लड़की को कोर्ट में पेश किया तो उसने खुद उसके साथ जाने की बात कही। मामले का खुलासा होने पर पति और पिता दोनों पक्षों ने लड़की को घर ले जाने से इंकार कर दिया। अदालत ने लड़की को नारी निकेतन भेज दिया है। आप इस वीडियो में देख सकते है वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE