उत्तर प्रदेश- में अलीगढ के खैर क्षेत्र में स्मैक की लती एक किशोरी ने एक दलित बालक की ईट से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कस्बा खैर के उपाध्याय मुहल्ले के निवासी रिन्कू धोबी का 5 साल का बेटा अमित कल शाम हरनारायण निवासी शालू के साथ गया था। इस बीच स्मैक के नशे में किशोरी ने अमित पर ईट से प्रहार किया और उसके सिर को जलाकर विकृत कर दिया।किशोरी ने बालक के शव को खाली प्लाट में डाल दिया। रात भर बालक की तलाश कर रहे परिजनों को आज उसका शव मिला। आक्रोशित परिजनों ने किशोरी की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर सडक जाम किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिंह के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। पुलिस आरोपी किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।आप इस वीडियो में देख सकते है वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।
नशे- की आदी लड़की ने की हैवानियत की हदें पार
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses