सनी लियोन-सेक्स पर यह क्या बोल गई

पोर्न इंड्रस्ट्री- से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोनी को शायद चर्चा में बने रहने की आदत सी बन गई है. अतः सनी लियोनी एक बार फिर अपने विवादास्पद बयानों से चर्चा में आ गई है. पूर्व में सनी लियोनी ने एक कंडोम का विज्ञापन शूट किया था जिसको लेकर बहुत ही हो-हल्ला मचा था. तथा कहा गया था की सनी के इस कंडोम विज्ञापन की वजह से बलात्कार की घटनाओ में बढ़ोतरी हो रही है. जब सनी से इस संबंध में पूछा गया की वे शारीरिक संबंधो के बारे में अपनी क्या रॉय देना चाहती है तो सनी लियोनी ने कहा की मै सेक्स को सही मानती हु. सनी ने कहा की अगर कोई लड़की बच्चा नही चाहती तो उसे दवाई का उपयोग करना चाहिए. सनी ने कहा की हर पुरुष व महिला को सुरक्षित तरीके से शारीरिक संबंध स्थापित करना चाहिए व इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो को भी नही भूलना चाहिए. सनी ने कहा की मै सुरक्षित शारीरिक संबंधो का खुलकर समर्थन करती हु. इस दौरान सनी लियोनी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' के बारे में भी विस्तृत से चर्चा की. 

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE