ठाणे - दाल की आपूर्ति के खिलाफ सख्ती बरतते हुए जहा केंद्र सरकार ने छापामारी करते हुए 36,000 मीट्रिक टन दाल को अपनी गिरफ्त में लिए है, वही अब राज्य सरकार भी इस गंभीर समस्या पर अपना कड़ा रुख इख़्तियार कर चुकी है, बीते दिन महाराष्ट्र राज्य आपूर्ति विभाग और पुलिस ने मिलकर दाल की आवेद जमाखोरी के खिलाफ छापामारी की जिसमे सरकार ने 125 करोड़ रूपए कीमत की दाले अपनी हिरासत में ली है. ठाणे के जनसम्पर्क अधिकारी गजानन कबुदले ने रायगढ़ के पांच गोदाम पर छापामारी पर कहा कि इन गोदामो पर छापामारी में तुअर दाल, सफ़ेद दाल, उड़द दाल और मसूर दालों का विशाल भंडार हाथ लगा है. प्रारम्भ में इन दालों कि कीमत का आकलन 100 करोड़ किया गया था. जनसम्पर्क अधिकारी ने आगे बताया कि हाल फ़िलहाल इन गोदामो को सील करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है. उन्होंने जब्त हुई दालों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 7.75 करोड़ रुपये की दाल चामुण्डा गोदाम से, लक्ष्मी गोदाम और त्रिमूर्ति गोदाम से क्रमश 45.20 करोड़ रूपये और 40.94 करोड़ रूपये मूल्य की दालों को जमा किया गया है. साथ है 28 करोड़ रूपये की दाल RP वेयरहाउस और SD वेयरहाउस से जब्त की गई है. आपको बता दे कि वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही कह चुके है कि दालों के भाव जल्द कम होंगे. और अब तक 10 राज्यों में इस तरह की छापामारी की जा चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार- ने जब्त की 125 करोड़ रूपए कीमत की दाले
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses