राहुल गांधी- दादरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे
नोएडा- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा के बिसहाड़ा गांव में अखलाक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसहाड़ा गांव में 29 सितंबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक विशाल बीजेपी नेता संजय राणा का बेटा है। पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा आरोपी शिवम है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बीफ खाने की अफवाह के बाद भीड़ को उकसाकर मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की हत्या करवाई थी। वहीं राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए दस लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है।
हालांकि, केजरीवाल परिवार से मिलने की जिद पर अड़े रहे। दोपहर दो बजे के बाद अंततः केजरीवाल इकलाख के घर पहुंचने में सफल हो गए। उनके साथ कवि और आप नेता कुमार विश्वास भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान भीड़ ने केजरीवाल के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।बिसाहड़ा के बुजुर्गों और महिलाओं ने मीडिया को भी गांव से बाहर निकाल दिया था। दरअसल अखलाक के परिवार की अपील के बावजूद न्यूज चैनलों ने यहां डेरा जमा रखा था। खबर यह भी है कि गांव के कुछ लोगों ने मीडिया की गाड़ियों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। गांव की महिलाओं ने कहा कि पिछले चार दिनों से मीडिया के लोगों ने यहां के जीवन को प्रभावित किया हुआ है जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी हत्याकांड की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। सोमवार की रात पचास साल के अखलाक की भीड़ ने हत्या कर दी थी।
0 comments
Write Down Your Responses