भोपाल- आपसी कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में आए दिन नई घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस में पद न मिलने से नाराज चल रहे गोविंद गोयल ने शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर पुरानी विधानसभा के सामने मुंडन कराकर विरोध जताया। उनके साथ उनके कई समर्थकों ने भी मुंडन कराया। अपने तय कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने नाराज गोविंद गोयल न टेंट लगवाया और अपने समर्थकों के साथ गांधीगिरी की। इस बीच दोपहर में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव भी मामले को भांपते हुए गांधी जयंती पर गोयल के टेंट पर पहुंच गए और चरखा चलाया। उनके पहुंचते ही समर्थकों ने गोविंद गोयल जिंदाबाद के नारे भी लागए। यादव ने बताया कि गोविंद गोयल कांग्रेस से नाराज नहीं हैं और यह आयोजन उनकी सहमति से हो रहा है। पीसीसी चीफ ने टेंट में कई नेता और कार्यकर्ताओं के साथ रघुपति राघव राजाराम के भजन गए। बाद में नेताओं ने गांधी चरखे के सामने मौन धारण कर बैठ गए। महामंत्री पीसी शर्मा, रवि सक्सेना आदि नेता भी पहुंच गए।पीसीसी चीफ अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गोविंद गोयल हमारे नेता हैं, और आज से नहीं शुरू से कांग्रेस पार्टी गांधी जी का सम्मान करते आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी बात को लेकर नाराज नहीं है और समय आने पर सभी नेताओं का उचित सम्मान होगा।वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।
पद- न मिलने से दुखी कांग्रेस कार्यकर्ता ने करवाया मुंडन
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses