मुस्लिम युवक- ने जान पर खेलकर बचाई गाय की जान

 उत्तर प्रदेश- में गौतमबुद्धनगर के दादरी के बिसहाडा गांव में जहां गाय का मांस पकाने की अफवाह पर तीन दिन पहले जहां एक मुसलमान की हत्या तथा उसके बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया गया था वहीं आज लखनऊ के ऐशबाग इलाके में एक मुस्लिम युवक ने अपनी जान पर खेल कर कुएं में गिरी एक गाय को बचा लिया। पुलिस ने कहा कि ऐशबाग इलाके में पानी पीने के लिए एक गय कुएं के पास आई और उसमें गिर गई।आसपास के लोगों ने गाय के कुएं में गिरने पर शोर मचाया। तभी मोहम्मद जकी नामक युवक गाय को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुयें में जकी के कूदते ही कुछ लोग भी उसकी मदद के लिए जुट गए और मशक्कत के बाद गाय को निकाल लिया गया। इसी तरह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के विक्रान्तखंड में कल चार मुस्लिम युवकों ने सीवर लाइन डालने के लिए बने मेनहोल से एक बछडे को निकाला था जबकि उसवक्त काफी लोग खडे तमाशा देख रहे थे ।वीडियो हुआ वायरल

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE