बाहें फैला- दुनिया कर रही नए साल का स्‍वागत

 जिस मौके का भारत के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो दुनिया के कई देशों में आ चुका है। न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और अन्‍य देशों में भी नया साल आ चुका है। सबसे पहले न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड ने नए साल का स्‍वागत किया गया। जिस वक्‍त भारत में शाम के 4.30 मिनट हो रहे थे उस वक्‍त ऑकलैंड ने नया साल आ चुका था यानि रात के 12 बज रहे थे। इसके बाद एक-एक करते हुए अन्‍य देश भी जश्‍न में डूबते गए। ऑस्‍ट्रेलिया के सि‍डनी में भी पूरे जोश के साथ लोगों ने नए साल का स्‍वागत किया। रात के 12 बजते ही ऑकलैंड के मशहूर स्‍काय टावर पर जमकर आतिशबाजी की गई और लोग मस्‍ती में झूमने लगे। ऑकलैंड और भारत में ठीक 7.30 घंटों का अंतर है यानी ऑकलैंड भारत से 7.30 घंटे आगे चलता है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE