पत्‍नी की हत्‍या- में गिरफ्तार मुंबई के शख्‍स को यूएई में....

 रायगढ़- जिले का रहने वाला 26 वर्षीय आतिफ कमरुद्दीन को पत्‍नी की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में दुबई की शीर्ष कोर्ट से उसे मौत की सजा सुनाई है। उसे यूएई में फायरिंग स्‍क्‍वैड के सामने खड़ा कर गोली मारी जाएगी।इस बीच केरल में रहने वाले पीड़ि‍ता मिनी धनंज्‍जयन उर्फ बुशरा आतिफ की मां ने इस फैसले का स्‍वागत किया है। बुशरा की मां ऊषा धनंज्‍जयन ने बताया कि हम खुश हैं कि दुबई की शीर्ष अदालत से मेरी बेटी के हत्‍यारे पति और उसके पाकिस्‍तानी दोस्‍त को सजा मिली।मार्च 2013 में बुशरा के पति और उसके दोस्‍त ने दुबई में उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी थी। कमरुद्दीन के फिलिपिना के साथ विवाहेत्‍तर संबंध का पता लगने के बाद उनकी शादी बर्बाद हो गई थी।दुबई में रहने वाले पीड़‍िता के भाई निगिल धनंज्‍जयन ने बताया कि बहन की मौत के करीब ढाई साल हमें न्‍याय मिला। बहुत ही स्‍वार्थी कारणों से हमारी बहन की हत्‍या उसके पति ने की थी और इसलिए वह मौत की सजा पाने का हकदार है।इस बीच ऊषा धनंज्‍जयन ने बताया कि अब वह बॉम्‍बे हाईकोर्ट में अपनी छह साल की नातिन की कस्‍टडी पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। उनकी नातिन बेटी के हत्‍यारे कमरुद्दीन के माता-पिता अपने पास रह रही है।उन्‍होंने आगे कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि हमारी नवासी का लालन-पालन बेटी के हत्‍यारे पति के माता-पिता करें। इसके लिए हमने हाईकोर्ट की शरण ली है। इस मामले में अगली सुनवाई मुंबई में 15 जनवरी को होनी है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE