कंडोम वेंडिंग मशीन में डकैतो ने लगायी....

बर्लिन-आज तक हमने बहुत सी बार चोरी की नयी नयी घटनाओ को सुना है. किन्तु हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे चोरो ने कंडोम वेंडिंग मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. यह घटना बर्लिन की है. जहा पर कंडोम वेंडिंग मशीन को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया है. इस घटना का पता तब चला जब कंडोम वेंडिंग मशीन में विस्फोट करने की सामग्री से एक साथी के सर में  धातु के टकरा जाने से चोट लग गयी थी जिसे वे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उनके द्वारा अस्पताल में सीढ़ियों से गिरने के कारण चोट लगना बताया. डॉक्टर ने संदेह के चलते पुलिस को खबर की. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने सारा सच उगल दिया. जिसके बाद पुलिस उनके बताये गये स्थान पर गई जहां से उन्हें सैकड़ों की संख्या में कंडोम और पैसे मिले है. पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया है.वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE