राजधानी दिल्ली- से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक दिल्ली में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तथा इसमें दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसे ही एक ताजा घटनाक्रम हमे राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से प्राप्त हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को तकरीबन पौने नौ बजे के आसपास राजधानी दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में दो नाबालिग लड़कियों को अगवा करने की कोशिश की गई. यह अपहरणकर्ता बाइक पर सवार होकर आए थे. तथा इस बाइक के आगे और पीछे लिखा था \'विलेन इज बैक\'। इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है कि मंगलवार रात करीब 8.45 बजे यह दोनों छात्राएं अपने पिता के साथ में एक घर की और जा रही थी। तथा इस दौरान जब यह नाबालिग छात्राएं अपने पिता से दो-चार कदम आगे-पीछे हुई थी कि तभी वहां पर खड़े कुछ युवक इन लड़कियों के साथ बदतमीजी करने लगे व उन्हें अपने साथ में ले जाने की कोशिश को दोहराने लगे परन्तु उस समय इन लड़कियों ने हिम्मत दिखाई व उनके पिता ने भी उन लड़को का जबरदस्त रूप से विरोध किया. इस दौरान इन मनचलो के साथ में लड़कियों के पिता की मारधाड़ भी हुई. यह सब देखकर वहां पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई व यह मनचले वहां से अपनी बाइक को छोड़कर झाडिय़ों के रास्ते फरार हो गए. इस घटना की सुचना पुलिस को भी की गई. पुलिस ने इन मनचलो की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. तथा पुलिस इस पुरे ही घटनाक्रम पर मामले की जांच में लग गई है. वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
नाबालिग लड़कियों- को अगवा करने की ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses