भारत-अगले एक दशक तक विश्व की सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा

हार्वर्ड के अनुसंधानकर्ताओं की माने तो भारत अगले एक दशक तक विश्व की सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बने रहने में कामयाब हो सकता है अगर वो सालाना 7% की अनुमानित वृद्धि हासिल करे तो. इस हिसाब से वह अपने प्रतिद्वंद्वी चीन से भी आगे रहेगा. क्योकि चीन में लगातार आर्थिक नरमी जारी है.और इसके जारी रहने की आशंका है. हावर्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट  के अनुसंधानकर्ताओं के वृद्धि से जुड़े हुए अनुमानों के अनुसार भारत अगले दशक में सबसे तीव्र वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर रहेगा. इस रिपोस्ट में बताया गया की भारत की वृद्धि चीन से कई ज्यादा अधिक है. चीन की सालाना वृद्धि 4.3% रहने का अनुमान है. हार्वर्ड केनेडी स्कूल के प्रोफेसर रिकॉर्डों हॉसमैन की माने तो भारत की उत्पादक क्षमताओ में तेजी आई है. भारत के फार्मा सहित अन्य जटिल उत्पादों में निर्यात की गुंजाइस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण ऐतिहासिक तौर पर आई बढ़ी है. वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE