नई दिल्ली-पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को 1 जनवरी से भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने भारत सरकार से मानवीयता के आधार पर भारत में अपने दर्जे को कानूनी रूप देने का अनुरोध किया था। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी जानकारी में दोहराया है कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी शुक्रवार से भारतीय नागरिक होंगे। आज की तारीख में वह तीन माह के वीजा विस्तार पर हैं जो उन्हें मंत्रालय से छह अक्तूबर को दिया गया था। आपको बता दे कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी बहुत समय से भारत को अपना दूसरा घर बना चुके है. तथा 46 साल के पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने इसी वर्ष 26 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रतिवेदन देकर मानवीय आधार पर अपने ठहराव का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि 27 मई, 2010 को जारी उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट 26 मई, 2015 को समाप्त हो गया और पाकिस्तान सरकार ने उनका पासपोर्ट नवीनीकृत नहीं किया। उसके बाद उन्होंने अपने ठहराव को मानवीय आधार पर कानूनसम्मत बनाने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
अदनान सामी- होंगे भारतीय ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses