नेपाल- में साल के शुरुआत से शुरु हुए विनाशकारी भूकंप के झटके से नेपाल बा-बार थरार्या। अब तो भूकंप के नाम से भी उनकी रुह सिहर जाती होगी। नेपाल के मध्य भाग में आज फिर से तड़के सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप सुबह करीब 7.41 बजे आया। भूकंप का केंद्र काठमांडू के उतर पूर्व में 70 किमी की दूरी पर स्थित सिंधुपालचौक रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4.0 तीव्रता के 422 भूकंप के झटके अब तक नेपाल में आ चुके है। जिनसे देश के विभिन्न हिस्से दहल गए। अप्रैल में आए भूकंप में कुल 9000 लोगों की जानें गई थी और करीब 17000 लोग घायल हुए थे। 27 दिसंबर को भी नेपाल में 4.2 तीव्रता के साथ भूकंप आए। मध्य नेपाल के डोलखा क्षेत्र में आए इस भूकंप से लोग दहशत में आ गए। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
नेपाल- में फिर आए भूकंप के झटके....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses