DDCA केस- बंद करने के लिए जेटली ने कमिश्नर को....

नई दिल्ली- डीडीसीए विवाद में आम आदमी पार्टी ने आज एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी नेता आशुतोष ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर पत्रकारों को दो चिट्ठियां दिखाईं। उन्होंने कहा कि ये चिट्ठियां अरुण जेटली ने दिल्ली पुलिस को लिखीं और घोटाले से जुड़े मामले बंद करने को कहा था।आशुतोष ने आरोप लगाया कि जेटली ने धोखाधड़ी केस को बंद करने के लिए दिल्‍ली के तत्कालीन पुलिस कमिश्‍नर को एक चिट्ठी लिखी थी। आशुतोष ने उस चिट्ठी को लेकर जेटली से पांच सवाल किए। साथ ही उन्होंने जेटली से केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।आशुतोष ने जेटली की लिखी चिट्ठी भी पेश की। यह चिट्ठी 27 अक्टूबर 2011 की है, जो अन्ना आंदोलन के समय लिखी गई थी। उन्होंने कहा कि 5 मई 2012 को जेटली ने दूसरी चिट्ठी लिखी थी। उसमें भी केस बंद करने के लिए पुलिस कमिश्नर से कहा गया था। जेटली ने लिखा था कि डीडीसीए में कोई गलत काम नहीं करता है इसलिए केस बंद करें।आशुतोष ने कहा कि इससे साबित होता है कि जेटली ने अपने पद का दुरूपयोग किया। साथ ही जांच को प्रभावित करने का प्रयास भी किया। ऐसे में उनको मंत्री पद पर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेटली घोटाले की जांच का स्वागत क्यों नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आप ने आरोप लगाए थे कि डीडीसीए के प्रमुख रहते समय जेटली के कार्यकाल में करोड़ों का घोटाला हुआ था। इसकी जांच के लिए दिल्‍ली सरकार ने गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन कर दिया। हालांकि भाजपा और जेटली ने आप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE