दिल्ली- में बीएसएफ के विमान के क्रैश होने के बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि वो विमान पुराना नहीं था और मैंने खुद उस विमान में सफर की है। 10 जवानों के शहीद होने के बाद कहा जा रहा था कि यह प्लेन पुराना था और इसकी क्षमता इतनी नही थी कि इसे ऊंचाई में उड़ाया जाए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार्टर्ड प्लेन काफी पुराना था और इसे रुटीन सर्विसिंग के लिए भेजा जाना था, जिसमें मात्र 30 घंटे ही बाकी थे। इन सारी खबरों को दरकिनार करते हुए रिजीजू ने इन खबरों का खंडन किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान रिजीजू ने कहा कि मैंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की है। प्लेन न तो जर्झर था और न ही पुराना। मीडिया में आ रही सारी अफवाहें झूठी है। आगे अपनी सत्यता को प्रमाणित करते हुए रिजीजू ने कहा कि यह विमान 1995 में लाया गया था। जिसकी अभी लंबी उम्र थी, मैंने स्वंय उस विमान में सफर किया है। बता दें कि इन सारी खबरों से उल्ट एक सच यह भी है कि पायलट ने उड़ान से पहले ही सूचित किया था कि प्लेन में कुछ टेक्नीकल फॉल्ट है, इसके बावजूद प्लेन को क्यों भेजा गया।वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
BSF प्लेन क्रैश - विमान पुराना नही था मैंने खुद उसमें यात्रा की है
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses