बिहार- चुनावों में मिली हार के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आसपास योग्य प्रतिभाएं नहीं मिल रही हैं। उनकी कैबिनेट में अभी 66 मंत्रियों की टीम है। इनमें 34 वकील, डॉक्टर, अर्थशास्त्री, सीए या इंजीनियर जैसे विशेषज्ञ हैं। लेकिन उन्हें उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने में परेशानी हो रही है। मोदी अपनी टीम में खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद से सरकार की छवि को लेकर संघ चिंतित है। संघ की तरफ से दबाव है कि काम नहीं कर पा रहे मंत्रियों को हटाया जाए ताकि आने वाले चुनावों से पहले सरकार की छवि सुधरे। भाजपा के बड़े नेताओं और मोदी के एक करीबी सहयोगी ने कहा है कि पीएम कई मंत्रियों की जिम्मेदारी बदलना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि नए साल में सरकार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन मोदी की तलाश पूरी नहीं हो रही है।मोदी पर अपनी पार्टी के साथ ही सरकार की छवि बदलने का भी दबाव बढ रहा है। विकास और नौकरियों का वादा करके बहुमत से केंद्र में आई मोदी सरकार को सत्ता में दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन अभी तक इन पर कोई खास काम नहीं दिख रहा है। निवेश बढाने को लेकर किए गए सुधारों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अर्थव्यवस्था भी कमजोर पड़ी है। शहरी इलाकों में विकास दर और निवेश चरमरा रहा है और ग्रामीण इलाकों में दो बडे सूखों से तनाव बढ़ा है। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
PM मोदी-अपने कैबिनेट में बदलाव चाहते हैं लेकिन....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses