WWE- में धमाल करेगा सोनीपत का ये....
नई दिल्ली-दो बार के कुश्ती नेशनल हैवीवेट चैंपियन सतेंद्र डागर 15 और 16 जनवरी को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इंडिया में अपना जलवा दिखाने उतरेंगे। हरियाणा के सोनीपत के सतेंद्र मिट्टी की कुश्ती से निकलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचे हैं। राजधानी में बुधवार को मौजूद 34 वर्षीय सतेंद्र ने कहा कि उन्होंने सात महीने अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई के सेंटर में जमकर ट्रेनिंग की है और वह इन मुकाबलों में जोरदार फाइट करने के लिए तैयार हैं। छह फुट चार इंच लंबे और 235 पाउंड वजन वाले सतेंद्र दो बार के राष्ट्रीय हैवीवेट चैंपियन रहे हैं और उन्होंने तीन बार हिंद केसरी खिताब भी जीता है। सतेंद्र ने बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित स्पोट्र्स कापलैक्स में कुश्ती के दांव पेंच सीखते थे और गत वर्ष डब्ल्यूडब्ल्यूई की चयन टीम चंडीगढ़ में मौजूद थी जहां उसने उनका चयन किया गया जिसके बाद वह पिछले साल ही दुबई में ट्रायल के लिए गए और वहां तीन दिन की ट्रेनिंग की। दुबई में चुने जाने के बाद वह सात महीने अमेरिका भी रहे। मिट्टी की कुश्ती और डब्ल्यूडब्ल्यूई के अंतर के बारे में पूछे जाने पर सतेंद्र ने कहा‘‘ डब्ल्यूडब्ल्यूई भी रियल फाइट है और इसमें भी चोट लगती है। जॉन सीना को भी चोट लगी थी। यह केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि तगड़ा मुकाबला भी है।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई से उन्हें नाम और पैसा मिला है जबकि मिट्टी की कुश्ती में पैसा नहीं होता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के महाबली खली के बारे में पूछे जाने पर सतेंद्र ने कहा कि अभी उन्हें उस स्तर तक जाने में बहुत समय लगेगा। दो बच्चों के पिता सतेंद्र ने साथ ही कहा कि उनके परिवार को पहले उनके मुकाबलों को देखकर डर लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा‘‘ मैं पहली बार भारत में फाइट करने उतरूंगा और मुझे यकीन है कि दर्शक भारी संख्या में हमारा उत्साह बढ़ाने आएंगे।’’ वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses