भोपाल-पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली 'मन की बात' में सिहोर के राजमिस्त्री दिलीप सिंह मालवीय की खूब तारीफ की, लेकिन दिलीप इस तारीफ से दिलीप शर्मसार महसूस कर रहे हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने गांव और आसपास के इलाके में सफाई और स्वच्छता को बढ़ाने के लिए दिलीप द्वारा मुफ्त में टॉइलट बनाने की बात कही थी। लेकिन 70 साल के राजमिस्त्री का कहना है कि पीएम को किसी ने गलत सूचना दे दी है।
मोदी ने मन की बात में कहा था कि दिलीप ने बिना पैसे लिए 100 टॉइलट बनवाए हैं, लेकिन दिलीप ने कहा कि अब तक उन्होंने करीब 50 ही टॉइलट बनाए हैं। अपने गांव में 23 और आसपास के गांव में करीब 25 टॉइलट और ये उन्होंने बिना पैसा लिए किसी का काम नहीं किया है, जिसके पास उस समय पैसे नहीं रहे उन्होंने उससे बाद में मेहनताना लिया है।पीएम मोदी द्गारा मन की बात में दिलीप सिंह और उनके गांव भोजपुर की गलत तारीफ से गांव के लोग भी आश्चर्य में थे। लोगों का कहना है कि एक स्थानीय पत्रकार ने दिलीप पर प्रकाशित अपने लेख में गलत सूचनाएं दी थीं। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
PM मोदी-मन की बात में गलत तारीफ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses