पठानकोट- अब भी 2 आतंकी एयरबेस में ....
पठानकोट- पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना ठिकाने पर शनिवार को हुए हमले के बाद रविवार को भी मुठभेड़ जारी रहा। वायुसेना प्रमुख अनिल खोसला ने बताया कि दो आतंकी वायुसेना ठिकाने में मौजूद हैं और उनके साथ मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं, सूत्रों ने बताया कि पांचवा आतंकी भी मारा गया है।नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को चार आतंकी मारे गए थे। दो आतंकी अब भी वायुसेना ठिकाने में मौजूद हैं और उन्हें भी जल्द मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा, जब तक की उनकी लाश नहीं बरामद कर ली जाती, तब तक अभियान खत्म होने की पुष्टि नहीं की जा सकती। वहीं खोसला ने कहा, पूरे इलाके को पूरी रह से सुरखित नहीं घोषित किया गया है। अभियान जारी है और दोनों आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रहा है। आतंकियों से शनिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ 17 घंटे चली। इसमें चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है। एयरबेस और आसपास के 14 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है।मैसूर में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में चलाए गए सुरक्षा ऑपरेशन की सराहना की। उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षाबलों में ऐसी कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत है। ऐसे मौके पर सबको एक साथ होना चाहिए। हमें अपने देश को अपने सैनिकों पर गर्व है. जांबाज जवानों और सैनिकों को बधाई।' गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की जांबाजी को सलाम किया।खुफिया एजेंसियों को पठानकोट हमले के आतंकियों के फोन कॉल डिटेल मिले हैं। इसके मुताबिक रात डेढ़ से पौने दो बजे के बीच आतंकियों ने पाकिस्तान में चार फोन कॉल किए थे। खुफिया एजेंसियों ने ये फोन कॉल ट्रेस किए हैं। आतंकियों के फोन कॉल डिटेल से पता चलता है कि तीन कॉल पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को किए गए थे, जबकि एक आंतकी ने अपनी मां से बात की थी। आतंकी ने मां से कहा कि वह फिदायीन मिशन पर है, जिस पर उसकी मां ने कहा कि मरने से पहले खाना खा लेना।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पठानकोट हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान समेत तमाम पड़ोसी देशों से भारत अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन भारत पर आतंकी हमला हुआ तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पठानकोट आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े और संवेदनशील शहरों में हाई अलर्ट पर रखा गया है। गृह मंत्रालय, आर्मी से जुड़े ठिकाने और तमाम अहम जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses