पठानकोट हमला- सेना की वर्दी में आए....

 पठानकोट- एयरबेस पर आतंकियों के साथ मुठभेड जारी है। केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने कहा कि ऑपरेशन जारी है। कम से कम दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। इस आतंकी हमले में एयरफोर्स से छह और एनएसजी का एक सहित सात जवान शहीद हुए हैं। जबकि बीस जवान घायल है। इनमें एनएसजी के 12 और एयरफोर्स के आठ जवान शामिल हैं।केंद्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। एयरफोर्स की संपत्ति को किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। आतंकी वारदात की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार को चार आतंकी मारे गए थे। दो आतंकी अभी भी एयरबेस में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों आतंकियों को जल्द मार दिया जाएगा। पर जब तक उनकी लाश बरामद नहीं हो जाती, जब तक आपरेशन को खत्म घोषित नहीं किया जा सकता।गृहसचिव ने कहा कि आतंकियों की कोशिश वायुसेना के ठिकाने पर मौजूद रणनीतिक उपकरणों और विमानों को नष्ट करने की थी। पर वक्त रहते सुरक्षा कर्मियों की कार्रवाई के चलते आतंकी सफल नहीं हो पाए। जवाबी कार्रवाई के चलते आतंकी उस तरफ भाग गए, जहां पेड और झाडि़यां हैं। एयरमार्शल अनिल खोसला ने कहा कि रविवार को दोपहर 12.20 मिनट के आसपास दो आतंकियों के बारे में पता चला। उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम तक ऑपरेशन खत्म हो जाएगा।
राजीव महर्षि ने कहा कि रविवार को सुबह दस बजे के आसपास एक आतंकी का शव तलाशते हुए विस्फोट होने से एनएसजी के पांच जवान घायल हुए। इनमें से एक की मौत हो गई। महर्षि ने कहा कि आपरेशन अभी जारी है और आसपास के इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं।केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी 31 दिसंबर-एक जनवरी की रात को भारत में घुसे। आतंकियों ने एसपी सलविंदर सिंह का कार अगवा की। उस वक्त सलविंदर के साथ उनके दोस्त राजेश शर्मा और रसौइया गोपाल दास मौजूद था। आतंकियों ने दो घंटे बाद सलविंदर सिंह और गोपाल दास को छोड़ दिया और राजेश शर्मा को अपने साथ ले गए। राजेश को भी बेल गांव के पास छोड़ दिया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें


, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE