पटना- के वैशाली जिले की है जहांं शादी के महज अभी 7 दिन ही हुए थे कि दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जब गांव के लोगों को इस बात की खबर मिली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सच्चाई सामने आने के बाद दूल्हे ने दूल्हन को अपनाने के लिए इंकार कर दिया है। ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि युवती पहले से गर्भवती थी, लेकिन मायके वालों ने इस बात को छुपाते हुए जबरदस्ती से अभय की शादी अपनी बेटी से करवा दी। अब दुल्हन के मां बनने के बाद दूल्हा उसे कतई रखने को तैयार नहीं है। दूल्हे ने बताया है कि दूल्हन का पड़ोसी के साख प्रेम-प्रसंग था। जब लड़की के घर वालों को इस वात की भनक लगी तो उन्होंने उसकी जबरन शादी करवा दी। अभय ने कहा है कि अब लड़की वालों का परिवार उसके परिवार को बार-बार धमकी दे रहा है। लड़की वाले सदस्य दुल्हन को अपनाने की बात कर रहे हैं।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
शादी- के 7 दिन बाद दुल्हन ने किया कुछ ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses