रेव पार्टी- पर छापा 16 लडकियों सहित....
उदयपुर - नव वर्ष के पहले ही दिन राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारकर 16 लडकियों सहित 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेव पार्टी उदयपुर के सहेलियों की बाडी इलाके में स्थित रेस्टोरेंट में चल रही थी। पार्टी में शामिल लडकियां शराब के नशे में चूर थी। लडकियां बाहर से पार्टी के लिए बुलाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली मिली थी कि सहेलियों के बाडी इलाके में तहखाना रेस्टोरेंट में रेव पार्टी चल रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट पर छापा मारा। जब पुलिस वहां पहुंची तो लडकियां नशे में चूर डांस कर रही थी। पुलिस को देखकर वहां भगदड मच गई। पार्टी में शामिल लोगों को शराब परोसी जा रही थी। बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल लडकियां वेश्यावृति में लिप्त हैं और इनमें से ज्यादतर लडकियों को पार्टी के लिए मुंबई से लाया गया था। पार्टी में कई हाईप्रोफाइल लोग भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पार्टी में प्रतापगढ के अरनोद थाने के डीएसपी गोपी चन्द मीणा भी मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें बिना कार्यवाही के छोड दिया। पुलिस पार्टी में शामिल 16 लडकियों सहित 41 लोगों को गिरफ्तार किया है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses