किम-नए साल में यह काम....
हॉलीवुड सुंदरी किमकिम कारदशियां नए साल में अपना वजन कम करना चाहती है। गौरतलब है कि पिछले माह किम ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान किम का वजन बढ गया है। अब किम उस बढे हुए वजन को कम करना चाहती है। यूएस मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार किम ने अपने इस रेज्युलेशन को वेबसाइट पर फैंस के साथ शेयर किया है। किम ने वेबसाइट पर लिखा है कि वह आने वाले महीने में बेबी वेट को कम करने की कोशिश करेगी। किम का कहना है कि यह काम उन्हें सबसे पहले करना है। किम चाहती है कि वह फिर से स्लिम होकर वेबसाइट के लिए फोटोशूट करवाएं। साथ ही किम ने अपनी वेबसाइट पर यह ख्वाहिश भी जाहिर की है कि वह अपने फॉलोअर्स के साथ एक मजेदार ट्रिप पर जांए।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses