नाबालिग लड़की- को छेड़ने के जुर्म में क्रिकेटर

 बांग्लादेश- पुलिस द्वारा एक राष्ट्रीय क्रिकेटर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. शहादत हुसैन नाम के क्रिकेटर पर 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के आरोप लगे है. बताया जा रहा है की इस लड़की को शहादत ने नौकरानी के रूप में रखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट मैच खेलने वाले हुसैन और उसकी पत्नी निरितो शहादत पर मारपीट और प्रताड़ित करने के लिए औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए. पुलिस इंस्पेक्टर शफीउर रहमान ने बताया की प्रारंभिक तफ्तीश में शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ आरोप सही पाए गए है. अगर इस मामले में हुसैन और उसकी पत्नी अपराधी पाए जाते है तो उन्हें 14 साल जेल की सजा हो सकती है. पूछताछ करने पर शहादत इन आरोपों को झूठा बता रहा है. हुसैन को 13 सितंबर को सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था.वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें 

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE