महिला- के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा ....

लखनऊ-बलिया जिले के एक पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा को ग्रामीणों ने गांव के ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकडऩे और जमकर पिटाई करने के बाद घर में बंद कर दिया। बाद में 100 नंबर डायल कर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सी.ओ. सदर बाबू लाल यादव, नरहीं एस.ओ. रामरतन सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए। सी.ओ. सदर बाबू लाल यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले में जांच बैठा दी गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक दारोगा का पास के ही एक गांव में काफी दिनों से आना-जाना था। पुलिस की गाड़ी रात के वक्त एक घर के सामने रुकती थी और दारोगा वहां घंटों वक्त बिताता था। जिससे आसपास के लोग परेशान थे। कल देर रात दारोगा एक सिपाही के साथ बाइक से युवती के घर पहुंचा। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों नें दरवाजा खोला तो दारोगा और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर लोग आग बबूला हो गए और जमकर पिटाई करने के बाद घर में ही कैद कर दिया। दारोगा की इस कृत्य की क्षेत्र में जगह-जगह ङ्क्षनदा की जा रही है। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE