भगवान विष्णु- का अवतार बताने वाले शख्स ने बताया मोदी की....

मुंबई- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को 14 नवंबर को कल्कि नाम के एक व्यक्ति का एसएमएस आया ,जिसमें बताया गया कि जी 20 सम्मेलन में भाग लेने तुर्की जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। मैसेज 65 वर्षीय लखनलाल बहरुनानी उर्फ लकी कल्कि ने भेजा था।मैसेज मिलने से रक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और पीएम मोदी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। अगले दिन तुर्की पंहुचने पर रॉ , इजरायल की मोसाद ,यूके की एमआई 5 और अमेरिका की सीआईए के अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे हुए थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने के बारे में कई बार आतंकी संगठनों ने चेतावनी दी थी। तुर्की मेें प्रधानमंत्री की बैठक से पहले आत्मघाती हमलावरों की गिरफ्तारी हुई थी। बता दें जी 20 समिट के पहले पेर‍िस में 13 नवंबर को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 130 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसलिए जब कल्कि ने राजनाथ सिंह को यह मैसेज भेजा तो सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गंभीरता से लिया और प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी। साल 2005 गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने मुझे विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के बारे में बताया। मैंने महसूस किया कि मैं सभी लोगों का रक्षक हूं क्योंकि मैं सभी धर्मों से जुड़ा हुआ हूं। मैं ही हर तरह की भविष्यावाणियों के केंद्र में हूं। मुझे लगता है लकी कल्कि की कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर है।पीएम मोदी की जान पर खतरे के बारे में मैसेज भेजने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उससे एक घंटे की पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह ही लकी-कल्कि है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली में दी, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लखनलाल जर्मन सहित सात भाषाओं के जानकार हैं।जब राजनाथ सिंह को एसएमएस करने के बारे में लखनलाल से पूछा गया, तो उसने बताया कि भाजपा की बुकलेट से राजनाथ का नंबर मिला। पिछले साल मेरे भतीजे ने मोदी के खतरे के बारे में बताया। मगर, मैंने उनके आसपास सुरक्षा देखी तो मुझे संतोष हुआ। मैंने उन्हें जब तुर्की जाते देखा तो मुझे उनके खतरे को लेकर आभास हुआ था। इसलिए राजनाथ सिंह को मेसेज किया था।इसके बाद महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते  ने उसके बारे में पूरी छानबीन की और पुणे शहर की पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपी। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि हमने जांच की, लेकिन हमें उसके बारे में कुछ भी गलत नहीं मिला। हालांकि, पुणे पुलिस उस पर नजर रख रही है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE