आईएस- ने ब्रिटिश जासूसों के कत्ल का वीडियो जारी कर दी ....

बेरूत-आईएस ने एक इंटरनेट वीडियो जारी कर ब्रिटेन को धमकी दी है। इस वीडियो में आईएस आतंकियों को 5 ब्रिटिश जासूसों की हत्या करते हुए दिखाया गया है और यह कहा गया है कि ये जासूस इराक और सीरिया में आईएस से लड़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ काम करते थे। सिते इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया कि वीडियो में राका से 5 लोगों को जासूसी के काम करने की बात कबूल करते हुए दिखाया गया है। इसमें आतंकी संगठन आईएस का लड़ाका आईएस को चुनौती देने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का मजाक उड़ाता है और उन्हें मूर्ख बुलाता है। वीडियो में पांचों जासूसों द्वारा जासूसी में शामिल होने की बात कबूल करने से स्पष्ट रूप से यह साफ नहीं हो पाया है कि वो किस देश के लिए काम करते थे, लेकिन इसमें से एक इराक और सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का उल्लेख करता है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE