IS- एजेंट का खुलासा संसद व मेट्रो पर ....

मेरठ- में गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट ने खुलासा किया है कि संसद, दिल्‍ली मेट्रो सहित दिल्‍ली के अन्‍य संवेदनशील इलाकों की रेकी हो चुकी है। इन जगहों पर आतंकी हमला कभी भी किया जा सकता है। एजाज के इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।इस बीच पंजाब के पठानकोट में वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि एजाज की बात गलत हो। खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ आतंकी दिल्‍ली में घुस सकते हैं।गिरफ्तार एजेंट मो एजाज उर्फ कलाम ने ISI एजेंट बाबर के सहयोग से भोजपुर के अजीमाबाद के शमशेर की बेटी आसमां से 2014 में शादी की। शादी के बाद किसी को उसके बारे में पता न चले इसके लिए गांव में कुछ दिन रह कर शमशेर के कार्यों में हाथ बंटाता रहा। फिर एक दिन बरेली में कारोबार स्टार्ट करने की बात कहकर यहां से चला गया।कुछ दिन बाद बरेली से लौटने पर अपनी पत्नी आसमां और साली शहनाज को लेकर बरेली चला गया, जहां अपने पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारों पर भारत विरोधी सूचनाएं देते रहता था। जैसे ही एसटीएफ की टीम ने उसको वहां से गिरफ्तार किया, तो एक के बाद एक मामला खुलता चला गया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE