कहते हैं कि प्यार जात-पात, उम्र और रिश्तों को नहीं देखता। ऐसा ही हुआ पटियाला के गोबिंदगढ़ इलाके में, जहां 12वीं के एक छात्र को अपनी टीचर से ही प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों की जिंदगी में भूचाल ला दिया। जानकारी के अनुसार गोबिंदगढ़ के एक स्कूल में 12वीं के छात्र गोबिंद को अपनी टीचर से प्यार हो गया। टीचर का दिल भी उस पर आ गया और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई लेकिन कहते हैं कि प्यार का रास्ता आसान नहीं होता। लोगों को उनके प्यार की भनक लग गई और फिर तरह-तरह की बातें होनीं शुरू हो गई। टीचर इस रिश्ते से पीछे हटने लग गर्इ जो गोबिंद को मंज़ूर नहीं था। इसी कारण दोनों में लड़ाई हो गई और लड़के ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।लड़के की मां अनुसार पिछले कुछ दिनों से गोबिंद काफी उदास रहता था। शनिवार को ट्यूशन से आते समय वह काफी परेशान था। फिर उसकी मैडम का फोन आया, जो उसने बाहर जाकर सुना। घर आकर वह कमरे में चला गया, काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसने अंदर जाकर देखा। गोबिंद पंखे से लटक रहा था,जिसे तुरंत नीचे उतारा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे राजिंदरा अस्पताल रैफर कर दिया, यहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना संबंधित पुलिस को सूचना दे दी गई है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
छात्र- और टीचर का प्यार हुआ ऐसा कि...
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses