वायुसेना- पूरी तैयारी के साथ आए थे ....

 पठानकोट- में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन सेना का ऑप्रेशन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। दोपहर करीब 12 बजे एयरफोर्स ने प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई, जिसमें आईजी ने ऑप्रेशन की जानकारी देते हुए कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती।प्रेस कॉफ्रेंस में कहा गया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल, 2 आतंकवादी अभी भी एयरबेस की बहुमंजिला इमारत में छिपे हैं। ये आतंकवादी एयरबेस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आए थे, लेकिन सभी संपत्ति सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने में वक्त लगेगा, आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे। वहीं, ब्रिगेडियर बेवली ने कहा कि बीते 57 घंटे से ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके साथ ही उन्होंने ऑप्रेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन किया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE