क्रिकेट मैच- के दौरान हुआ बड़ा ....
जामनगर-गुलाबनगर इलाके में क्रिकेट खेलते वक्त मैदान के पास लगे एक टेंट के भीतर बिजली का झटका लगने से दो लड़कों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस निरीक्षक ए जी ठकेर ने आज बताया कि टेंट का इस्तेमाल कमेंटरी बॉक्स के तौर पर हो रहा था। कमेंटरी करने वाले के अलावा वहां पर सात-आठ लड़के थे। ठकेर ने बताया,‘‘कुछ अज्ञात कारणों से टेंट के भीतर धातु के ढांचे से बिजली का झटका प्रवाहित हो गया जिससे भीतर में लड़कों को झटका लगा।’’ ठकेर ने बताया कि राज दाउदिया 11 और जीतेश मेहता 16 की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses