बीजिंग- में एक ऐसे भिखारी के बारे में पता चला है जो विकलांग बनकर लोगों को पागल बना रहा है। दरअसल, सामने से दिखने में वो बिना हाथों के लग रहा है। पर वीडियो रिकॉर्डिंग में साफ है कि उसने अपनी पूरी बाजू की शर्ट बांध रखी है और लोगों को धोखा दे रहा है, कि वो दोनों हाथों से विहीन है। दरअसल, बीजिंग की किसी ट्रेन में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि भिखारी लोगों की नजरों छिपकर ट्रेन के फर्श पर बैठ जाता है। और धीरे से दाहिना हाथ बाहर निकालता है। यही नहीं, थोड़ी देर में वो बायां हाथ भी शर्ट की ऊपरी बटन खोलकर निकालता है। यही नहीं, उस भिखारी के पास न सिर्फ दोनों हाथ हैं, बल्कि वो दोनों हाथों के इस्तेमाल से मोबाइल फोन भी इस्तेमाल करता है। ऐसे में साफ है कि वो जिस दिव्यांगता को दिखाकर वो लोगों से भीखा मांगता है, असल में ऐसा है ही नहीं कुछ। वो पूरी तरह से सुरक्षित है। उसके दोनों हाथ हैं। वो सभी काम करता है और भीख मांगते हुए फोन पर लोगों से संपर्क में भी रहता है। वो बस लोगों को मूर्ख बनाकर भीख मांगता है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
भिखारी- की करतूत जानकर....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses