लंदन-इस्लामिक स्टेट से जुड़ी ऑनलाइन गतिविधियों को निशाना बनाने की बात कहने वाले हैकरों के एक समूह ने दावा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर बीबीसी नेटवर्क की वेबसाइटों पर हमला उसकी क्षमताओं का परीक्षण था। गुरूवार को बीबीसी की वेबसाइटें कई घंटे तक उपलब्ध नहीं थी जिसे बीबीसी सूत्रों ने ‘‘डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस’’हमला कहा। डीडीआेएस हमले के जरिए विभिन्न स्रोतों से ट्रैफिक पर भार डालकर ऑनलाइन सेवा को अनुपलब्ध कराने की कोशिश होती है । बीबीसी ने समस्या पैदा करने वाले इस तरह के हमले के बारे में न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया। बीबीसी के प्रेस कार्यालय ने कहा कि वे समूह के दावों पर टिप्पणी नहीं करेंगे। बहरहाल, खुद को ‘न्यू वल्र्ड हैकिंग’ कहने वाले समूह ने कहा कि उसने अपनी ‘‘क्षमता का परीक्षण’’ करने के लिए हमला किया। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
ISIS- ने बीबीसी की वेबसाइट हैक....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses