कभी-कभी महंगा पड़ सकता है पार्टनर से ज्‍यादा ....

ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा मिठास से रिश्तो में खटास आ ही जाती है. किसी भी चीज़ की बात करे हर चीज एक हद तक ही ठीक लगती है. ऐसा ही कुछ प्‍यार के मामले में भी होता है, जब हम किसी से प्‍यार करते है तो उसे खोने से बहुत डरते है. ऐसे में उसे अपने पास रखने की पूरी कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से उस पर हम कई पाबंदिया लगाना शुरू कर देते हैं जिससे अनजाने में उसे दुख भी पहुचता है.   कई बार ज्यादा प्यार के कारण भी रिश्‍तों में दूरीयां आ जाती है. आइए जाने और भी कई कारण जिससे रिश्तो में दूरियां आ जाती है.   स्‍वतंत्रता पर प्रतिबंध  अपने पार्टनर को अधिक प्‍यार करने या उस पर ज्यादा ध्यान देने से उसकी निजी स्‍वतंत्रता हम छीन लेते हैं इसलिए अपने पार्टनर की हर गतिविधि पर नज़र ना रखे. उसे थोड़ा स्पेस दे और उस पर भरोसा करे.  ज्‍यादा नज़दीकी ना रखे  हमेशा अपने पार्टनर के इर्द-गिर्द न घूमे, इससे पार्टनर को गुस्‍सा आता है इसलिए पार्टनर से थोड़ा दुरी बना कर रखे.  व्‍यक्तिगत समय पार्टनर्स के बीच पर्सनल स्‍पेस बहुत जरुरी है क्योकि शुरूआत में ज्‍यादा नज़दीकी अच्छी लगती है लेकिन समय बीतने पर रिश्तो में खटास आने लगता है. वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

 

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE