हैदराबाद - से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक एक माँ ने निर्ममता की सीमा लांघते हुए अपने ही कलेजे के टुकड़े को कचरे के ढेर में फेंक दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची को कचरे के ढेर में फैंकने के बाद इस लावारिस बच्ची को आवारा जानवर ने नोंच-नोंच मौत के घाट उतार दिया। खबरों के मुताबिक यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम गुरुवार का है जब वारंगल में कुछ लोगों ने देखा की कचरे के ढेर पर पड़ी एक नवजात बच्ची को वहां के सुअर नोच नोच कर खा रहे थे। हालांकि इस दौरान जब लोगो ने कचरे के ढेर में इस बच्ची को देखा तो उसी समय स्थानीय लोग सहायता के लिए दौड़े परन्तु तब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी। जानवरो ने उसे अपना निशाना बना लिया था. स्थानीय लोगो ने तुरंत ही इसकी सुचना पुलिस को दी. इस घटना के बारे में पुलिस ने अपना शक जताया है की यह नवजात बच्ची किसी ऐसी मां के द्वारा छोड़ दी गई है जिसे की बेटी की चाहत नहीं थी। पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया की इस बच्ची को एक प्लास्टिक के बैग में बांधकर छोड़ा गया था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच प्रारंभ कर दी है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
नवजात- को कचरे में फेंका जानवर ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses