नाइजीरिया- आत्मघाती हमले में 22 ....

नाइजीरिया- के मैदुगुरी में हुए दो आत्मघाती हमले में 22 लोगो की मौत के समाचार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के मैदुगुरी में एक मस्जिद पर बुधवार को सुबह हुए दो जबरदस्त सुसाइड अटैक हुए। हमले में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है. इन दो जबरदस्त सुसाइड अटैक में 17 से ज्यादा लोगो के जख्मी हो गए है जिन्हे तुरंत ही पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने इस खतरनाक आत्मघाती हमले के पीछे वहां के आतंकी संगठन बोको हरम का हाथ होने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया कि पुरुष की वेष में थी दो महिला हमलावर. इन दोनों ही महिला हमलावर ने जिसमे से एक ने मस्जिद के भीतर और दूसरी ने खुद को बाहर उड़ा लिया। जब पहला हमला हुआ, तो लोग मस्जिद से बाहर की ओर भागे। इतने में ही दूसरा धमाका हो गया.वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें। 

, , ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE