जेलर- और लड़की का आपत्तिजनक वीडियो ....
बिहार- के किशनगंज जिले में एक जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट द्वारा लड़की से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। वहीं, जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट कृपाशंकर पांडेय का किशोरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। बता दें कि पीड़ित लड़की सुभाष पल्ली मुहल्ला के एक दुकानदार की बेटी है जो जेल में सामान सप्लाई करता है। इस शर्मनाक मामले में एसपी राजीव रंजन ने एसडीपीओ कामिनी बाला को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि जेल अधीक्षक ने वीडियो में किशोरी के साथ होने की बात मानी है, लेकिन उसे बेटी समान बताया है। एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो में जिस प्रकार की हरकत दिख रही है वह बेहद आपत्तिजनक है। पिछले दो वर्षों से सप्लायर का घर जेल अधीक्षक के मौज मस्ती का अड्डा बना हुआ था। चूंकि सप्लायर को इस बार टेंडर नहीं मिला तो जेल अधीक्षक ने सप्लाई का ऑर्डर दिलाने का भरोसा दिया था।बता दें कि पांडेय पर 7 माह पहले भी कैदी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज हुआ था। उस समय वे जेलर थे। तत्कालीन डीएम अनिमेष पराशर ने पांडेय की हरकतों पर जेल आईजी को रिपोर्ट भेजी थी।उधर, दूसरी तरफ कृपाशंकर पांडेय ने अपनी सफाई में कहा कि किशोरी के साथ बेटी जैसा रिश्ता है। आपको अश्लील लगता है तो हम क्या करें? आपलोगों को जो अर्थ लगाना है, लगाइए। गले लगाकर हमने कोई गुनाह नहीं किया।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses