मुश्किल में फंसी .... जानें अब क्या किया?

नई दिल्ली- विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, इस बार फ्लाइट में त्रिशूल ले जाने के मामले में मुंबई अंधेरी कोर्ट ने राधे मां और जेट एयरवेज के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता असाद पटेल ने याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता के अनुसार, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में धारदार चीजेें ले जाना गैरकानूनी है। मिड डे से चर्चा में पटेल ने कहा कि गत वर्ष में राधे मां ने त्रिशूल लेकर यात्रा की थी। उन्होंने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अधिकारियों से की थी। वहां सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE