सैफ- को छोड़ इस बॉलीवुड एक्टर से ....
नई दिल्ली-करीना कपूर और अर्जुन कपूर पहली बार फिल्म की एंड का की फिल्म में नजर आने वाले हैं। लेकिन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही है। हाल ही में करीना ने ऐसा बयान दे दिया है जो चौंकाने वाला है। एक ब़लीवुड वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार करीना और अर्जुन महिला दिवस पर फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे और उसी दौरान अर्जुन ने करीना को इंप्रेस करने के लिए खाना बनाया। अर्जुन कपूर की मेहनत देख करीना उनसे बेहद इंप्रेस हुईं और कहा, ‘इतना काम देखने के बाद मैं सैफ को छोड़ कर अर्जुन कपूर से शादी कर लूंगी।’अरे घबराए नहीं, करीना-सैफ को छोड़ने नहीं वाली, बल्कि यह सब तो फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था। करीना ने ये बातें बेहद ही मजाकिया लहजे में कही।बता दें कि डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में करीना पहली बार मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। वे कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाली ‘किआ’ के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में करीना घर की हेड हैं और पैसे कमाती हैं, जबकि ‘कबीर’घर संभालता है।वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे....
0 comments
Write Down Your Responses