लड़कियों- को देख बोली ये तो ....

 एक महिला द्वारा अपने ही घर में चलाए जा रहे देह व्यापार के अड्डे पर आज पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर अड्डे पर भेजा और सौदा होते ही 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को काबू कर लिया। महिला गुरदेव कौर के घर में चल रहे अड्डे पर जब रेड हुई तो महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में थे। पिछले कुछ दिनों से इलाका वासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि महिला द्वारा घर में गलत काम करवाया जाता है। जहां दिन-रात आऊट साइडर लड़के-लड़कियां आते हैं। सूचना मिलने पर थाना नं. 1 के इंस्पैक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही सौदा हुआ तो पुलिस टीम ने रेड कर दी। पुलिस ने मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली रैकेट की सरगना 60 साल की गुरदेव कौर के अलावा सपना, सीमा रानी और पूर्ण सिंह को अरेस्ट किया है। गुरदेव कौर ने सपना को अपनी बहू और सीमा को भतीजी बता कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब गुरदेव की कथित बहू सपना से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह जम्मू की रहने वाली है, जिसके बाद  गुरदेव का , सपना और सीमा से अलग-अलग पूछताछ के बाद उनका झूठ पकड़ा गया।पुलिस ने जब ग्राहक पूर्ण सिंह से अलग से पूछताछ की तो उसने माना कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात गुरदेव कौर से हुई थी। अक्सर गुरदेव कौर के घर आया करता था। यहां पर उसे लड़की दी जाती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के अधीन केस दर्ज किया गया है। वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE