पहले बच्चों को .... फिर खुद ....
उत्तर प्रदेश- के अलीगढ में बन्नादेवी क्षेत्र में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा लिया जिससे पति पत्नी की मृत्यु हो गई और तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात नगला कलार गांव निवासी राकेश पत्नी हरिवती के साथ जहर खा लिया। दोनों ने अपने तीनों बच्चों आकाश, आशू और अन्सरा को भी जहर खिला दिया। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां राकेश और उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई और तीनो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। आत्महत्या करने का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हो सका है हालांकि कुछ लोग इसकी वजह पारिवारिक कलह या गरीबी बता रहे हैं।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses