यह क्रिकेटर 500 लड़कियों से ....पढ़ें क्या है पूरा मामला
वैस्टइंडीज- के कॉन्ट्रोवर्शियल गेंदबाज टीनो बेस्ट का आज जन्मदिन है। इस साल वह अपनी ऑटोबायोग्राफी 'माइंड द विंडो- माई स्टोरी' की वजह सुर्खियों में रहे। इसमें उन्होंने दुनियाभर में 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ संबंध बना बनाने का दावा किया था। टीनो ने लड़कियों से संबंधों को लेकर अपनी बायोग्राफी में लिखा कि मैं लड़कियों से प्यार करता हूं और लड़कियां मुझसे। मुझे लगता है कि मैं गंजे सिर वाला दुनिया का बेस्ट ब्लैक लुकिंग इंसान हूं। लोग मुझे मजाक में ब्लैक ब्रैड पिट भी कहते हैं।
0 comments
Write Down Your Responses