मैंगलोर - जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मैंगलोर पहुंची अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस सांसद राम्या को कुछ हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. मैंगलोर एयरपोर्ट पर उनपर अंडे फेंके गए. यह विरोध गत दिनों रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाकिस्तान को नर्क बताने के बयान के विरुद्ध राम्या द्वारा पाक के समर्थन में बयान देने के लिए था.बता दें कि राम्या ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाकिस्तान पर दिए बयान को नकार दिया था. पर्रिकर ने एक बयान में पाकिस्तान की तुलना नरक से की थी. इस पर राम्या ने कहा था कि पाकिस्तान नरक नहीं है और वहां भी हमारे जैसे लोग हैं. अभिनेत्री ने बताया था कि सार्क सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी लोग उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए थे.स्मरण रहे कि पाकिस्तान पर दिए बयान की वजह से कर्नाटक के एक वकील ने इस अभिनेत्री के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के केस के लिए अदालत से गुजारिश की है.वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री पर फेंके ....पढ़ें क्या है पूरा मामला
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses