HOLLYWOOD
»
ब्रिटनी स्पीयर्स- ने कहा बाढ़ पीड़ितों के लिए नीलाम करेंगी अपनी....
ब्रिटनी स्पीयर्स- ने कहा बाढ़ पीड़ितों के लिए नीलाम करेंगी अपनी....
लॉस एंजिलिस- गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स लुईसियाना बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन जुटाने के वास्ते अपनी अगली वीएमए की पोशाक नीलाम करेंगी। एसशोबिज की खबर के मुताबिक ‘मेक मी’ की 34 वर्षीय गायिका नौ साल बाद वीएमए के मंच पर वापसी करने जा रही हैं।अमेरिकन रेड क्रास और क्राउडराइस के साथ मिलकर स्पीयर्स दो विजेताओं को भेंट देंगी। भेंट के रूप में वीएमए में पहनी उनकी पोशाक या न्यूयॉर्क शहर में शो से पहले उनसे मिलने का मौका मिल सकता है । 10 अमेरिकी डॉलर दान करने वाले हर प्रशंसक के पास ये इनाम जीतने का अवसर है।न्यूयॉर्क शहर की दो लोगों की यात्रा का अवसर पाने वाले विजेता का चयन 25 अगस्त को किया जाएगा। वहीं उनकी पोशाक जीतने वाले विजेता का एलान एक सितंबर को किया जाएगा।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses