कॉन्स्टेबल- के पेट से निकले 40 ....
पंजाब पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के पेट से पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 40 चाकुओं को बाहर निकाला है। हेड कॉन्स्टेबल ने यह चाकू मानसिक परेशानी के चलते निगल लिए थे।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 42 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल को कमजोरी और पेट में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिपाही के अल्ट्रासाउंड से उसके पेट में सूजन की बात पता चली।
डॉ. जतिंदर मल्होत्रा ने बताया, चाकुओं को एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था। पांच सर्जनों की टीम तैयार की गई। पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरजीत के पेट से 40 फोल्डिंग चाकू निकाले गए। दर्जन भर चाकू पेट के अंदर खुल गए थे। कुछ चाकू किडनी और लिवर के आसपास आड़े-तिरछे फंसे हुए थे।खुले चाकुओं ने किडनी, लिवर, आंत में कट लगा दिए थे। चाकुओं पर जंग भी लग चुके थे। डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि सुरजीत को रीयल साइक्रेट्रिक डिजीज है। उसकी कहानी को इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश कराया जाएगा।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses