कॉन्स्टेबल- के पेट से निकले 40 ....

 पंजाब पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के पेट से पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 40 चाकुओं को बाहर निकाला है। हेड कॉन्स्टेबल ने यह चाकू मानसिक परेशानी के चलते निगल लिए थे।
 ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 42 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल को कमजोरी और पेट में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिपाही के अल्ट्रासाउंड से उसके पेट में सूजन की बात पता चली।

 उसकी बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने एन्डॉस्कपी की जिसमें पता चला कि उसके पेट में कुछ चाकू हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उसके पेट का सीटी स्कैन कराया गया जिसमें उसके पेट में कई चाकू होने की बात सामने आई।  जब पेशंट से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा है और इसी के कारण उसने पिछले 2 माह में अलग-अलग साइज के चाकू निगल लिए। ऑपरेशन करने वाले डॉ. जितेंद्र ने बताया कि उसके पेट में कुछ चाकू खुले हुए थे, कुछ जंग के कारण टूट गए थे और कुछ आधे खुले हुए थे। डॉक्टर का कहना है कि अब मरीज का पेट पूरी तरह से खाली हो चुका है।
 डॉ. जतिंदर मल्होत्रा ने बताया, चाकुओं को एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था। पांच सर्जनों की टीम तैयार की गई। पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरजीत के पेट से 40 फोल्डिंग चाकू निकाले गए। दर्जन भर चाकू पेट के अंदर खुल गए थे। कुछ चाकू किडनी और लिवर के आसपास आड़े-तिरछे फंसे हुए थे।खुले चाकुओं ने किडनी, लिवर, आंत में कट लगा दिए थे। चाकुओं पर जंग भी लग चुके थे।  डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि सुरजीत को रीयल साइक्रेट्रिक डिजीज है। उसकी कहानी को इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश कराया जाएगा।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE