बाप-बेटी का रिश्ता एेसा होता है कि अगर कोई बेटी की तरफ अांख उठाकर भी देख ले तो बाप कभी सेहन नहीं करता। लेकिन दुनिया में बहुत से जगहें एेसी है जहां कभी मा-बाप खुद अपनी बेटी को बेच देते है या उनके लिए ग्राहक ढुंढ कर लाते है लेकिन अापको यह जान कर हैरानी होगी कि एक जनजाति एेंसी है जहां बेटी का पिता ही बाद में उसका पति बनता है। यह रिवाज बांग्लादेश की मंडी जनजाति में चल रहा है। यहां बचपन से ही बेटियां अपने पिता को पति के रूप में देखती हैं। अगर किसी औरत का पति किसी कारण मर जाता है और उसकी बेटी होती है तो दूसरे शादी के वक्त उसका होने वाला पति उसकी बेटी से भी शादी करता है।
यहां के लोगों की शादी काफी कम उम्र में ही हो जाती है। एेसे में अगर किसी का पति मर जाता है तो उस औरत को अपनी ही जाति के किसी अादमी से सादी करनी पड़ती है। चाहे वो छोटी उम्र का लड़का ही क्यों ना हो। एेसे में वही लड़का बाद में उ औरत की बेटी का पति बन जाता है और मां-बेटी एक ही अादमी की पत्नि बन कर रह जाती है।
भारत में ये जनजाति गारो नाम से जानी जाती है ये लोग भारत के मेघालय राज्य के गारो पर्वत पर रहते हैं यहां शादी के बाद पुरुष औरतों के घर रहने जाते हैं। यहां लड़के अपनी अपनी बुआ और मामा की लड़की से शादी कर सकता है। ऐसी स्थिति में अगर उसकी सांस विधवा होती है तो उसे अपनी सांस से भी शादी करनी होती है।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
ये कैसे देश जहां पिता ही बाद में बनता है बेटी का ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses